Ticker

6/recent/ticker-posts

धूम धाम से मनाया गया बाबा साहेब डा0 भीमराव अम्बेडकर का 127 वां जयंती



बलिया-सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के काजीपुर में डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर का 127 वाँ जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाया गया जिसमें झांकिया घोड़े हाथी के साथ साथ बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी बाबा साहब की जयंती में भाग लिया   जुलूस मे ग्रामवासियों ने शामिल होकर पुरे गांव  का भ्रमण किया.डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर के प्रतिमा को  पूजा अर्चना भी किया ।
बाद में झांकी के साथ घोड़े हाथी व बैंड बाजा के साथ जुलूस निकाला गया जूलूस का शुभारंभ  बाबा साहब के प्रतिमा स्थित स्थान से हुआ काजीपुर बाजार, बनिया मोहल्ला, कुरैशी मुहल्ला होते हुए शेखपुर मनियर मार्ग खरीद चट्टी होते हुए पुरुषोत्तम पट्टी चट्टी पर से वापस काजीपुर अम्बेडकर प्रतिमा के पास जाकर जूलूस समाप्त हुवा ।
जयंती में भागवत दास प्रेमी राम सनेही धर्मेन्द्र डॉक्टर अशोक सूरज नारायण अशोक कनोजिया ग्राम प्रधान ,कन्हैया तुरैहा आदि सैकड़ों लोग जुलूस में भाग लिया रहे

जयंती के अवसर पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रही जबकि एक कंपनी पीएसी कई थानों के फोर्स के साथ साथ सिकन्दरपुर एसडीएम राजेश कुमार यादव क्षेत्राधिकारी विजय प्रताप यादव थानाध्यक्ष अनिल चंद तिवारी उपनिरीक्षक लाल साहब गौतम कांस्टेबल उमेश कुमार गोविन्द मोर्या भानु प्रताप लव कुमार यादव समेत भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था ।



Post a Comment

0 Comments