सिकन्दरपुर( बलिया )- स्थानीय चतुर्भुज नाथ इण्टर कॉलेज के प्रांगण में वार्षिक परीक्षाफल वितरण एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । इसमें विभिन्न कक्षाओं में प्रथम , द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र - छात्राओं को विद्यालय के अध्यक्ष लल्लन शर्मा ने परीक्षाफल व प्रमाणपत्र के साथ ही मेडल प्रदान कर सम्मानित किया ।
इसी प्रकार विद्यालय के बस्ता , सुलेख, दौड़ व साज सज्जा प्रतियोगिताओं में भी प्रथम , द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त छात्र - छात्राओं को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया । छात्र - छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुये जीवन में हमेशा अग्रणी भूमिका नरभने की उन्हें प्रेरणा दिया । साथ ही अपने दायित्वों के प्रति हमेशा सजग रहने की उन्हें सलाह दिया । प्रधानाचार्य लालबचन तिवारी ने आभार व्यक्त करते हुये अनुशासन में रह कर शिक्षा ग्रहण करने व कार्यों के प्रति जागरूक रहने की बच्चों को सलाह दिया ।
रिपोर्ट-ज्ञानप्रकाश
0 Comments