चितबड़ागांव (बलिया) बहुजन समाज पार्टी विधान सभा फेफना के सेक्टर कमेटी की समीक्षा बैठक शनिवार को नगर पंचायत चितबड़ागांव कार्यालय के मीटिंग हाल में किया गया जिसमें अपने कार्यकर्ताओं को नगर चेयरमैन केशरी नंदन त्रिपाठी ने संबोधित किया।
इस अवसर पर पदाधिकरी गण बसपा जिला अध्यक्ष विनोद सेहरा जी, विधान सभा अध्यक्ष नरेंद्र धुसीया जी,जिला प्रभारी राम आशीष गौतम जी,सुधीर तिवारी,विपिन बिहारी लहरी,अमलेश दुबे,गामा राम,अभिराम त्रिपाठी,गुलाब राम,स्नेही राम,इत्यादि लोग उपस्थित रहे जिसमें श्याम बदन राम जी द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया।
0 Comments