सिकन्दरपुर (बलिया) भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद सकलदीप राजभर के जिलें मे आज प्रथम आगमन पर बेल्थरारोड से बलिया जाते समय अनेको स्वागत और बधाइयो के क्रम मे सिकन्दरपुर (ग्रामसभा चकखान) मे ग्रामप्रधान शकुंतला देवी के आवास पर शानदार स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। ग्रामसभा चकखान मे राज्यसभा सांसद के आगमन होते ही स्थानिय पार्टी कार्यकर्ता व सैकड़ों ग्रामवासियों ने ढ़ोल नगारे के साथ उनका स्वागत किया, उसके बाद विशेष रूप से ग्रामप्रधान शकुंतला देवी, प्रधान प्रतिनिधि अजय खरवार, पूर्व प्रधान फेकू राजभर व कई वरिष्ठ लोगों ने फुल मालाओं के साथ पुष्पगुच्छ देकर सांसद का स्वागत किया और उन्हें बधाइयां दी। स्वागत समारोह के समापन पर नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद सकलदेव राजभर ने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं व ग्राम वासियों को इस विशेष स्नेह और प्यार के लिये धन्यवाद देते हुये बलिया के लिये प्रस्थान कर गये। इस अवसर पर अनिल बरनवाल, अरविंद राय, बृजमोहन राजभर, गणेश सोनी, कमलेश सोनी, ओमप्रकाश राजभर, दिनेश राजभर, रामु चौहान, दिनेश जायसवाल, बीरन राजभर, श्याम बहादुर, लूटन, धनन्जय गुप्ता, बलराम राजभर, मुन्ना राय, नन्हे गुप्ता, सुखराम राजभर, परशुराम राजभर, दीपक गुप्ता, इंद्रजीत राजभर, बृजेश राजभर, परशुराम राजभर, राम नारायण गुप्ता, समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-रमेश जायसवाल
0 Comments