Ticker

6/recent/ticker-posts

राज्यसभा सांसद सकलदीप राजभर का सिकन्दरपुर (ग्रामसभा चकखान) मे होगा भव्य स्वागत


सिकन्दरपुर (बलिया) राज्यसभा के नव निर्वाचित सांसद सकलदीप राजभर के जिले में प्रथम आगमन पर सिकन्दरपुर स्थित ग्राम सभा चकखान में भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया है,बताते चलें कि कल दिनांक 24 मार्च को नव निर्वाचित सांसद का जिले मे प्रथम आगमन हो रहा है,इस अवसर पर कल दोपहर 2:00 बजे से 3:00 बजे के बीच सांसद के सिकन्दरपुर पहुंचने पर ग्रामसभा चकखान मे उनका भव्य स्वागत किया जाएगा,इस अवसर पर नवनिर्वाचित सांसद के स्वागत हेतू ग्रामसभा चकखान के सभी क्षेत्रवासी मौजूद रहेगे।
यह जानकारी ग्राम सभा चकखान के पूर्व प्रधान फेकू राजभर व वर्तमान प्रधान शकुंतला देवी के प्रतिनिधि अजय खरवार ने दी।

Post a Comment

0 Comments