Ticker

6/recent/ticker-posts

नाम बड़े और दर्शन छोटे



सिकंदरपुर/ बलिया (ब्यूरो) – आदर्श नगर पंचायत का तगमा लिए सिकंदरपुर में  इकट्ठा होने वाला कूड़ा मुख्य मार्ग के गेट पर ही फेंके जाने से अगल बगल के दुकानदारों में काफी रोष व्याप्त है। दुकानदारों का कहना है कि यह कूड़ा पहले दूर ले जाकर फेंका जाता था, लेकिन कुछ दिनों से यह बाजार मुख्य मार्ग पर गिरा दिया जाता है। जिससे हटाने में कभी-कभी दोपहर तक का समय नगर पंचायत के द्वारा लगाया जाता है। जिससे कि कुड़े से उठती हुई दुर्गंध से बाजार आने जाने वाले लोगों सहित अगल-बगल के दुकानदारों को काफी मशक्कत करना पड़ता है।
कभी-कभी तो कूड़ा उठाने वाली नगर पंचायत की ट्राली बीच सड़क में लगाकर कूड़ा उठाती है। जिससे बाजार में आने जाने वाले लोग दुर्गंध से परेशान हो जाते हैं। वही दोनों तरफ देर तक जाम लग जाता है। जिससे आवागमन भी बाधित होता है। दुकानदारों का कहना है कि जिस प्रकार पहले यह कूड़ा दूसरे जगह इकट्ठा करके फेंका जाता था उसी प्रकार यदि बहुत जल्दी ही इसकी व्यवस्था नहीं की जाएगी तो वे आंदोलन को बाध्य होंगे।

रिपोर्ट-इमरान खान

Post a Comment

0 Comments