सिकन्दरपुर/बलिया-31मार्च 2018 क्षेत्र के एल एन नेशनल स्कुल में नर्सरी से कक्षा 8,कक्षा 9,तथा कक्षा 11 तक के सभी उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को प्रबंधक नियाज अहमद अन्सारी तथा प्रधानाधियापिका प्रत्याशा तिवारी के द्वारा अंकपत्र वितरण किया गया ।
इस अवसर पर प्रथम स्थान पानें वाले सभी छात्र छात्राओं को अंक पत्र के साथ-साथ दिवाल घड़ी भी ईनाम के रूप में दिया गया ।
इनाम पाकर बच्चों के ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा।
प्रथम स्थान पानें वाले छात्र छात्राओं का लिस्ट;-
रिपोर्ट-इमरान खान
0 Comments