मनियर( बलिया) : हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 23 मार्च को भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, व अन्य साथियों के शहादत दिवस के अवसर पर शुक्रवार को युवा संगठन सेवा संस्थान द्वारा संचालित साहित्य सदन पुस्तकालय एवं वाचनालय के तत्वाधान में परशुराम स्थान के विनय मंच पर जीते जी रक्तदान व मरणोपरांत नेत्रदान शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन नगर पंचायत अध्यक्ष मनियर भीम गुप्ता ने सर्वप्रथम रक्तदान कर कार्यक्रम की शुरुआत कराई। 4 घंटे चले शिविर में युवा संगठन के अध्यक्ष गोपाल जी, योगेंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह, चुल्ली उपाध्याय, प्रदीप उपाध्याय, पारसनाथ तिवारी, सभासद संजीत कुमार सिंह, अमरेन्द्र सिंह, राजेश सिंह, जगदीश जी, राजकुमार पटेल, प्रेम गुप्ता, मिंटू सिंह, राजू सिंह, सहित लगभग 62 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया।चेयरमैन ने कहा कि एैसे नेक कार्यक्रम में हर नौजवान साथियों को भाग लेना चाहिए एक यूनिट ब्लड किसी का जान बचा सकता है जब कभी इन्सान को जान बचाने के लिए ब्लड की अावशयकता पडती है तो यही रकत दान काम करता है जिले से पहुची ब्लड बैंक के की टीम में डॉक्टर अजय उपाध्याय फार्मासिस्ट मनोज कुमार, उमेश सिह , अनूप मिश्रा , काजल वर्मा,, कुसुम देवी, सहित 9 सदस्यी टीम लगी रही, इस कार्यक्रम में राजेंद्र सिंह, मानिकचंद सिंह, सुमन जी उपाध्याय, दीपक सिंह, गोपाल सिंह, पिंकेश सिंह, संत राज चौरसिया आदि लोगों का काफी सराहनीय सहयोग रहा।
0 Comments