Ticker

6/recent/ticker-posts

पत्नी हुई गर्भवती तो पति ने कर दी सीधे मुख्यमंत्री से शिकायत



बरेली- पत्नी गर्भवती हुई तो युवक ने सीधे मुख्यमंत्री से शिकायत कर दी, वह भी ऑनलाइन। यह अनूठा मामला बहेड़ी के शेखुपुर गांव का है। यहां के युवक ने बहेड़ी के सरकारी अस्पताल में नसबंदी कराई थी। नसबंदी कराने के बाद उसकी पत्नी को बच्चा पैदा हो गया। युवक ने नसबंदी असफल होने की शिकायत पोर्टल पर मुख्यमंत्री से की है और मुआवजे की मांग की।
मुख्यमंत्री कार्यालय से मामले की जांच के लिए सीएमओ ऑफिस को आदेश जारी कर दिया गया है।

शेखूपुर गांव के रहने वाले मोहम्मद इसरार ने बीते 3 मई 2016 को बहेड़ी स्वास्थ्य केंद्र पर नसबंदी कराई थी। नसबंदी कराने के बाद उसकी पत्नी गर्भवती हो गई और बच्चा पैदा हुआ। मोहम्मद इसरार ने नसबंदी नाकाम होने का आरोप लगाते हुए ऑनलाइन पोर्टल पर शिकायत की है। उसने बीते 17 फरवरी को ऑनलाइन मुख्यमंत्री को भेजे शिकायती पत्र में कहा है कि नसबंदी कराने के बाद भी उसकी पत्नी गर्भवती हुई और उसे बच्चा पैदा हुआ। नसबंदी असफल हुई है और उसे मुआवजा मिलना चाहिए।
मुख्यमंत्री कार्यालय ने मामले की जांच के लिए सीएमओ आफिस को आदेश जारी किया है। सीएमओ ने मामले की जांच करने का निर्देश दिया है। इसकी छानबीन की जा रही है मोहम्मद इसरार की नसबंदी स्वास्थ्य केंद्र पर किस डॉक्टर ने की थी।

Post a Comment

0 Comments