Ticker

6/recent/ticker-posts

सिपाही का शव घर पहुचते ही पुरे गांव में मचा कोहराम


 ।
स्थानीय थानाक्षेत्र के तिलौली गांव निवासी 52 वर्षिय रामजी सिंह उत्तर प्रदेश पुलिस में कार्यरत थें महराज गंज जनपद के निचलौल थाने पर । इनका परिवार गोरखपुर में रहता हैं वही से छूट्टी काटकर बुधवार को अपने डियूटी पर पहुचे थें साम को और आमद कराने के बाद डियूटी में चले गये । डियूटी में ही उनकी तबियत खराब हुई । और डियूटी में ही इनकी मौत हो गयी । मौत की खबर गुरूवार को 4 बजे भोर में उनके बडे भाई सुरेन्द्र सिंह को मिली की उनकी तबियत खराब है वह घर से बेल्थरारोड़ चले गये भी थें । लेकिन पुन: सूचना आयी की आप लौट जाओं हम लोग घर आरहे हैं। गुरूवार को 9 बजे रात्रि को सिपाही का शव घर पहुचा । रामजी सिंह कि पत्नी रेनू सिंह,पुत्र राजीव सिंह,राकेश सिंह,और पुत्री विभा सिंह के अलावा पूरा परिवार का रो रो कर बूरा हाल हैं। रामजी सिंह 7 भाईयों में 5 वे नम्बर के थें बडे भा भरत,विजेन्द्र,सुरेन्द्र,रामगोविन्द और छोटे भाई रमेश और बृजेश का भी रो रो कर बूरा हाल हैं वही मां तो पागल की तरह अपने बिछडे हुए लाल को ढूढ रही हैं। बार बार यही कह रही है कि भगवान हमको यही दिन देखने के लिये जीवित रखे हैं।

Post a Comment

0 Comments