Ticker

6/recent/ticker-posts

भागल पुर पुल के जोड़ों के बीच आयी दरार, वाहन चालकों में दहशत

             फोटो काल्पनिक

विनोद कुमार गुप्ता  की रिपोर्ट

बिल्थरारोड। बलिया को देवरिया जिले व बिहार प्रांत से जोड़ने वाले भागलपुर पुल एक बार पुनः क्षतिग्रस्त होना शुरू हो गया है। पुल के जोड़ों के बीच दरार बढ़नी शुरू होने से वाहन चालकों में दहशत की स्थिति है। तीन वर्ष पूर्व भी पुल की बेयरिंग के क्षतिग्रस्त होने से लगभग 13 माह तक वाहनो के आने-जाने पर प्रतिबंध लग गया था। जिससे ट्रक मालिकों के साथ गन्ना किसानो के जीविकोपार्जन पर संकट उत्पन्न हो गया था।
भागलपुर पुल के जोड़ों में बढ़ रही दरार से वाहन चालकों में दहशत की स्थिति है।समय रहते यदि इन दरारों को रोकने की कोई कार्यवाही नही होती है तो आने वाले समय में जहां कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है वहीं वाहनो के आवागमन भी बाधित हो जायेगी। तीन वर्ष पूर्व पुल की बेयरिंग क्षतिग्रस्त होने से बलिया से देवरिया व बिहार प्रांत के लिए आवागमन ठप हो गया था। इसके चलते जहां भारी वाहनो पर 13 माह वहीं हल्के वाहनो पर 6 माह तक की रोक लगा दी गयी थी। वाहनो के आवागमन ठप होने से क्षेत्र में गन्ना क्रय केन्द्र भी नही खुल सका जिससे गन्ना किसानो के भविष्य पर प्रश्नचिन्ह तो लगा ही वहीं बालू व गिट्टी की ढुलाईकर परिवार का पेट पालने वाले ट्रक मालिको के समक्ष भी जीविका का संकट उत्पन्न हो गया था। तब हालात यह थी कि देवरिया जिले में बारात ले जाने-आने के लिए वाहनो को दोहरीघट होकर 106 किमी से अधिक दूरी तय करने को मजबूर होना पड़ा था। पुल के बीच बढ़ रही दरारों का यदि समय रहते मरम्मत नही हुआ तो एक बार फिर से बलिया जिले का देवरिया व बिहार से आवागमन ठप हो जायेगा। जिसके चलते वाहन स्वामियों के साथ ही इस मार्ग से रोजी रोटी से जुड़े अन्य लोगों का भविष्य एक बार पुनः प्रभावित हो सकता है।

Post a Comment

0 Comments