सिकन्दपुर (बलिया) अष्टदिवसीय अद्वैत शिवशक्ति महायज्ञ के पूर्णाहुति पर बीते रविवार को सिकन्दरपुर मे देश प्रदेश के विभिन्न जनपदो से भक्तों एवं शिष्यों का भारी जन सैलाब उमड़ पड़ा,सत्संगाश्रम सिकन्दरपुर में शारदीय नवरात्र के अवसर पर महायज्ञ का आयोजन श्री बनखंडी नाथ मठ सेवा संस्थान के अध्यक्ष स्वामी श्री ईश्वरदास ब्रह्मचारी "मोनी बाबा" के संरक्षण में किया गया।
जिसमें आचार्य पंडित सर्वेश तिवारी के साथ वेदपाठी ब्राह्मणों ने वैदिक विधि विधान से यज्ञ की पूर्णाहुति की इस अवसर पर श्री राम जन्म उत्सव भी बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया,व्यासपीठ से संबोधित करते हुए श्री मोनी बाबा ने कहा कि जो साक्षात परब्रम्ह परमात्मा के अवतार मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम ने अपने जीवन में आदर्श प्रस्तुत किया उसका अनुसरण हम सभी को करना चाहिए जिससे हमारा जीवन भक्ति एवं अध्यात्म से ओतप्रोत होकर निर्बाध रुप से गतिशील होते हुए अपने चरमोत्कर्ष को प्राप्त करें।
मानव जीवन को प्राप्त हुए इस जीवन का सर्वोत्तम लक्ष्य भक्ति की प्राप्ति ही है जिसे हम संत सतगुरु के सानिध्य में बैठकर प्राप्त कर सकते हैं चुकी आदि काल में विभिन्न प्रकार की कठिनाइयों का सामना धर्मावलंबियों को करना पड़ता है किंतु अंत में धर्म की जय और विजय होती है श्री बाबा ने कहा कि वैदिक यज्ञ में हवन के समय आहुति हुए सभी मंत्रों हमे पुण्य संपूर्ण विश्व में अपना आशीष देकर हमें धन धान्य से परिपूर्ण करते है।
इस खास अवसर पर यज्ञ में विशेष रूप से रमेश सोनी,विजय नारायण पांडे,सुभाष दुबे,सत्य राम चौधरी,जय नाथ पांडे,छट्ठू गोस्वामी,विनोद यादव,मांधाता,ओपी यादव आदि भक्तों ने विशेष रूप से योगदान दिया।
0 Comments