Ticker

6/recent/ticker-posts

ज्ञानकुंज एकेडमी में परिवेश परीक्षा सम्पन्न,परिणाम 31 मार्च को


सिकन्दरपुर ( बलिया ) 25 मार्च । क्षेत्र के ज्ञानकुंज एकेडमी बंशीबाज़ार में रविवार को नर्सरी से कक्षा 11 वीं तक कि प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई । जिसमें सैकड़ों छात्र - छात्राओं ने भाग लिया । परीक्षा संयोजक नेहा राय ने बताया कि विभिन्न कक्षाओं प्रवेश हेतु कुल 704 पंजीकरण फार्म प्राप्त हुये थे । जिनमें 690 प्रवेशार्थी अपने वांछित कक्षाओं में प्रवेश हेतु परीक्षा में सहभाग किये ।


बतायाकि प्रवेश परीक्षा का परिणाम 31 मार्च को विद्यालय के सूचना पट्ट पर चस्पा कर दिया जाएगा । इसी के साथ सफल परीक्षार्थियों के मोबाइल पर भी एस. एम. एस. द्वारा जानकारी दी जाएगी । प्रधानाचार्य सुधा पाण्डे ने कहा कि  ज्ञानकुंज का उद्देश्य ग्रामीण अंचल की नई पीढ़ी को नवीनतम शिक्षण पद्धति से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है ।



 इसी लिये पढ़ाई हेतु जागृति व सजगता पैदा करने के लिये प्रवेश परीक्षा महत्वपूर्ण है । प्रबन्धक देवेंद्र सिंह ने कहा कि आधुनिक साजसज्जा के साथ ज्ञानकुंज  सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रशिक्षित अध्यापकों क साथ इस ग्रामीण अंचल की सेवा करने के लिये तत्पर है । अध्यक्ष ज्योति स्वरूप पाण्डे ने कहा कि  प्रवेश परीक्षा बच्चों की शैक्षिक अभिरुचि तथा वांछित कक्षा में प्रवेश के लिये न्यूनतम जानकारी कीस्थिति जानने के लिये कराई जाती है । प्रवेशार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना किया । परीक्षा के सफल संचालन में  दिलीप पाण्डे ,राकेश पाण्डे , निशा तिवारी , आर. पी. सिंह , नीरज उपाध्याय आदि का सहयोग सराहनीय रहा ।

               रिपोर्ट-ज्ञान प्रकाश


Post a Comment

0 Comments