Ticker

6/recent/ticker-posts

ज्ञानकुंज एकेडमी बंशीबाज़ार में 24 वां पुरस्कार एवं परीक्षाफल वितरण समारोह सम्पन्न




सिकन्दरपुर (बलिया ) 30 मार्च । क्षेत्र के ज्ञानकुंज एकेडमी बंशीबाज़ार में शुक्रवार को 24 वां पुरस्कार एवं परीक्षाफल वितरण समारोह का आयोजन किया गया । इसमें मुख्य अतिथि जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ योगेंद्र सिंह ने विभिन्न कक्षाओं में प्रथम , द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र ,छात्राओं को परीक्षाफल के साथ ही विभिन्न वस्तु  प्रदान कर पुरूष्कृत किया ।

 पुरुस्कृत होने वालों में कक्षा 11 के रिशा गिरी , शिवांगी सिंह ,व सुजीत सिंह ,नवीं के विवेक वर्मा ,रूपांतर कुमार राय ,व ववैभव कुमार राय , 8वीं के अदिति श्रीवास्तव, पूजा यादव , व दिव्यांशु तिवारी, 7वी के दिव्या यादव , आदित्य कुमार यादव व अराध्या मिश्र ,6वीं  राहत कुमार , तृप्ति सिंह व कुमारी निधि , 5वीं के रोशन कुमार सौम्या वर्मा ,व श्रीष्टि तिवारी , 4वीं में शक्ति सिंह आकाश कुमार व तेजस्वी यादव , तीसरी कक्षा में मेराज अहमद , आदर्श  कुमार श्रीवास्तव व वरषिकेय कुमार ,दूसरी कक्षा में प्रगति सिंह , शगुन सिंह व मोहम्मद समीर , कक्षा एक में अल्पना वर्मा , उत्कर्ष कुमार व कोमल गुप्त हैं । मुख्य अतिथि ने कहा कि बच्चे उस कलश की तरह होते हैं जो शिक्षा के शिल्पकार रूपी शिक्षक के द्वारा ट्रैश कर समाज के निर्माण में अपना योगदान करते हैं । छात्र - छात्राओं को सुझाव दिया कि चुनौतियों व कठिनाईयों का सामना करते हुये शिक्षा ग्रहण करें । जिससे कि उनका जीवन उज्व्ल हो सके ।


 प्रबन्धक देवेंद्र सिंह ने कहा कि ज्ञानकुंज शिक्षा के क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित करने हेतु तेजी से अग्रसर है । हमारा प्रयास रहता है कि छात्रों को उनकी प्रतिभा के प्रदर्शन का उचित मौका मिल सके । अध्य्क्ष ज्योति स्वरूप पांडे ने कहा कि ज्ञानकुंज छात्रों को ज्ञान अर्जन हेतु अभिप्रेरित करता है । यह पुरस्कार वितरण उसी अभिप्रेरणा का अंग है । शीला सिंह , मीनू जैसवाल , दिलीप पांडे , शीबा नाज़ , सुशील चतुर्वेदी , आदि मौजूद थे ।

रिपोर्ट-ज्ञानप्रकाश/आशिफ अन्सारी



Post a Comment

0 Comments