Ticker

6/recent/ticker-posts

मुम्बई में रहकर कम्प्यूटर की पढ़ाई कर रहे धनु गुप्ता 17 की ट्रक एक्सिडेन्ट में मौत




सिकन्दरपुर ( बलिया ) 31 मार्च । थाना क्षेत्र के हुसैनपुर गांव निवासी धनु गुप्त ( 17 ) की शुक्रवार को मुम्बई में स्कूल जाते समय ट्रक के धक्का से मौत हो गई ।धनु मुम्बई में अपने मौसा के यहां रह कर कम्प्यूटर की पढ़ाई कर रहा था । उसके मौत की सूचना आते ही परिवार व गांव वालों में कोहराम मच गया । उसकी मां सहित परिवार के अन्य सदस्य दहाड़ें मार कर रोने लगे । उसके आवास पर गांव के पुरुष व महिलाओं की भीड़ लग गई ।


पूरा महौल गमगीन हो गया । मकान के अंदर महिलाओं के करुण क्रंदन से बाहर खड़ी भीड़ इन शामिल लोगों का कलेजा फटा जा रहा था । इस दौरान शनिवार को गांव की चट्टी बंशीबाज़ार के दुकानदारों ने धनु  के असामयिक मौत की शोक में अपनी दुकानें बंद रखीं । साथ ही दुकानदारों ने कंडील जल कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित किया । गुड्डू सिंह , पप्पू सिंह, मुन्ना गुप्त, राजन सोनी, पवन , राजू तिवारी, अजय सिंह , राजकुमार सिंह, मनंजय आदि शामिल थे ।
    रिपोर्ट-ज्ञानप्रकाश



Post a Comment

0 Comments