बलिया-सिकन्दरपुर क्षेत्र के काजीपुर मे पंचायत भवन का निमार्ण 1990-91 मे कराया गया था, जिसमे पंचायत भवन आज भी मौजूद है पंचायत भवन के आगे खाली उस जमीन पर काजीपुर निवासी अरविन्द पासी पुत्र चंद्रिका पासी ठेला पर चाय की दूकान चलाता है सूत्रो को माने तो आज सुबह 30 मार्च को अरविन्द पासी अपने कुछ दबंगो के सह पर अवैध रुप से नव निर्माण करा रहा था नीव की खुदाई देखकर ग्रामीणो मे रोष व्याप्त हो गया, मौके पर जाकर ग्राम प्रधान अशोक कनौजिया ने अवैध कब्जा करा रहे अरविन्द पासी से निर्माण को रोकने को कहा लेकिन नही माना,।
यह देख ग्रामीणो ने इसकी सुचना पुलिस डायल 100 को देखकर बुला दिया, मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचायत भवन की जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे को रोक दिया तथा अरविन्द पासी को पुलिस थाने ले गयी, थानाध्यक्ष अनिल चन्द तिवारी ने मामले को संज्ञान मे लेते हुये अरविन्द पासी से लिखित लिया की पंचायत भवन की जमीन पर अवैध कब्जा न हो जब की ग्रामीणो का कहना है की पंचायत भवन की खाली जमीन पर चाय की दूकान पर नशेड़ियो का जमावड़ा हमेशा रहता है।
रिपोर्ट-इमरान खान
0 Comments